मोदी के संसदीय क्षेत्र में ‘‘हॉट एयर बैलून” की सैर कर रहे पर्यटक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र एवं उत्तर प्रदेश की प्राचीन धार्मिक नगरी वाराणसी में देशी-विदेशी पर्यटक आज ‘‘हॉट एयर बैलून” की सैर कर क्रिसमस का जश्न मना रहे हैं। ;
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र एवं उत्तर प्रदेश की प्राचीन धार्मिक नगरी वाराणसी में देशी-विदेशी पर्यटक आज ‘‘हॉट एयर बैलून” की सैर कर क्रिसमस का जश्न मना रहे हैं।
नव वर्ष दो जनवरी तक उपलब्ध होने वाली इस खास “एडवेंचर टूरिज्म” सेवा का उद्घाटन श्री संकट मोचन के मंदिर के महंथ प्रो0 विशंभर नाथ मिश्र ने ऐतिहासिक असि घाट पर किया।
धार्मिक नगरी में आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ अन्य स्थानीय लोग ‘‘हॉट एयर बैलून” में सवार होकर आसमान से चंद्राकार गंगा नदी के घाटों एवं शहर के अन्य अद्भुत नजारे का आनन्द ले रहे हैं।
Ten-day long Hot Air Balloon festival begins in Uttar Pradesh's Varanasi. pic.twitter.com/wPEFb00itv
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग निजी संस्था “टूर असिस्टेंट इंडिया” के सहयोग से यह सेवा आगामी दो जनवरी तक मुहैया करायेगा।
पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पायलट प्रोजेक्ट तहत इसे शुरु किया गया है। पर्यटकों की रुचि को देखते हुए इस सेवा के विस्तार के बारे में विचार किया जाएगा।
संस्था के अधिकारी जीशान ने बताया कि यह बैलून असि घाट के पर एक स्थान पर बंधी रहेगी तथा “एडवेंचर टूरिज्म” के शौकीनों की तमन्ना सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक पूरा करेगी। इसके लिए असि घाट पर अग्रिम बुकिंग करानी होगी।
उन्होंने बताया कि इस खास बैलून में एक बार में अधिकतम पांच लोगों के सवार होने की व्यवस्था है और इसके लिए प्रति व्यक्ति 500 रुपये का टिकट रखा गया है।