आजम खान के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई : मालीवाल

स्वाति मालीवाल ने लोकसभा में पीठासीन अध्यक्ष रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आजम खान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जो लोग ऐसी टिप्पणी करते हैं उनके लिए संसद में कोई जगह नहीं होनी चाहिए;

Update: 2019-07-26 06:27 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लोकसभा में पीठासीन अध्यक्ष रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आजम खान की कड़ी आलोचना करते हुए गुरुवार को कहा कि जो लोग ऐसी टिप्पणी करते हैं उनके लिए संसद में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। 

सुश्री मालीवाल ने कहा कि श्री खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और उन्हें पागलखाने अथवा जेल भेज देना चाहिए। 

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने ट्वीट किया, “ आजम खान को शर्म आनी चाहिए। अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठीं सांसद के खिलाफ ऐसी अभद्र टिप्पणी। महिलाओं के खिलाफ ऐसी अभद्र टिप्पणी करने वाले आदमी को संसद में बैठने का कोई अधिकार नहीं है। केन्द्र सरकार ऐसे नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए कानून कब बनाएगी। इस आदमी को पागलखाने और जेल भेज देना चाहिए।” 

सपा सांसद ने गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान पीठासीन अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। 

Full View

Tags:    

Similar News