मुरैना में प्रत्येक रविवार को टोटल लॉकडाउन
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने प्रत्येक रविवार को टोटल लॉकडाउन करने के आदेश दिये है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-08 11:29 GMT
मुरैना । मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने प्रत्येक रविवार को टोटल लॉकडाउन करने के आदेश दिये है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत सम्पूर्ण मुरैना जिले में प्रत्येक रविवार को टोटल लॉकडाउन घोषित कर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं। रात्रिकालीन कर्फ्यू अब प्रत्येक दिवस रात्रि 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा। रविवार को समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकानें एवं समस्त हाट बाजार बंद रहेंगे।