कल भारत के किसी भी हिस्से में नजर नहीं आएगा सूर्य ग्रहण

खगोलीय घटना के तहत कल 10 जून को सूर्य ग्रहण भारत के किसी भी हिस्से में नजर नहीं आएगा;

Update: 2021-06-09 17:17 GMT

उज्जैन । खगोलीय घटना के तहत कल 10 जून को सूर्य ग्रहण भारत के किसी भी हिस्से में नजर नहीं आएगा।

यहां स्थित प्राचीन शासकीय जीवाजीराव वेधशाला के सूत्रों ने आज बताया कि कल 10 जून को सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। यह ग्रहण दोपहर 13 बजकर 42 मिनट 30 सेकंड से प्रारंभ होगा एवं सायंकाल 18 बजकर 41 मिनट 01 सेकंड पर इसका मोक्षकाल होगा।

सूत्रों के अनुसार वलयाकार सूर्य ग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा। यह उत्तर पूर्व अमेरिका, यूरोप, उत्तरी एशिया, उत्तरी अटलांटिक के समुद्र क्षेत्र में दिखाई देगा।

Tags:    

Similar News