लोकसभा में आरक्षण विधेयक पारित होने पर तोमर ने जताई खुशी

संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान वाले संविधान संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की;

Update: 2019-01-09 00:32 GMT

नई दिल्ली। संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान वाले संविधान संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और इस विधेयक का समर्थन करने वाले नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। 

श्री तोमर ने कहा कि संविधान के 124 वें संशोधन विधेयक की लंबे काल खंड से प्रतीक्षा थी और इस विधेयक के पारित हो जाने से सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए आरक्षण की मांग उठ रही थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार कर दिखाया। 

उन्होंने इस विधेयक के पक्ष में मतदान करने वाले सांसदों के प्रति आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि गुरुवार को राज्यसभा में भी यह विधेयक पास हो जाएगा। 

Full View

Tags:    

Similar News