'मिशन इम्पॉसिबल-6' में स्टंट के दौरान घायल हुए टॉम क्रूज
हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज आगामी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल-6' के सेट पर छलांग लगाने के एक स्टंट के दौरान घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-14 17:09 GMT
लंदन। हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज आगामी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल-6' के सेट पर छलांग लगाने के एक स्टंट के दौरान घायल हो गए। वेबसाइट 'टीएमजेड डॉट कॉम' के मुताबिक, 55 वर्षीय अभिनेता जब एक इमारत की छत पर कूदने की कोशिश कर रहे थे, तभी वह उसके सिरे से टकरा गए और उनके घुटने में चोट लग गई।
चोट लगने के बाद वह थोड़ा लंगड़ा कर चलने लगे। बाद में फिल्म की यूनिट के सदस्यों ने उन्हें वहां से सुरक्षित हटा लिया।