हेमंत कुमार जयंती पर गीतों की महफिल आज 

पंडित गुणवंत माधवलाल व्यास स्मृति संस्थान के तत्वावधान में 15 जून दिन गुरुवार शाम 7.30 बजे से व्यास भवन बूढ़ापारा रायपुर.....;

Update: 2017-06-15 16:02 GMT

रायपुर। पंडित गुणवंत माधवलाल व्यास स्मृति संस्थान के तत्वावधान में 15 जून दिन गुरुवार शाम 7.30 बजे से व्यास भवन बूढ़ापारा रायपुर में मशहूर फ़िल्मी गायक हेमंत कुमार की जयंती की पूर्व संध्या पर उनके गीतों की एक महफ़िल का आयोजन किया गया है।

इसमें प्रदेश के फ़िल्मी संगीत में चर्चित कलाकार कल्याण सेन के साथ गायक के रूप में हैप्पी सिब्बल एवं भोपाल की कलाकार कृतिका श्रीवास्तव शिरकत करेंगे।

 संस्थान के सयोजक दीपक व्यास ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में श्रोताओं के लिए नि: शुल्क प्रवेश रखा गया है। 

Tags:    

Similar News