आज से 26 की दोपहर तक बंद रहेगी मेट्रो पार्किंग
अगर आप 25 जनवरी और 26 जनवरी को वैशाली और कौशांबी मेट्रो पार्किग में वाहन खड़ा करने के बारे में सोच रहे हैं तो कोई अन्य विकल्प चुन लें।;
गाजियाबाद। अगर आप 25 जनवरी और 26 जनवरी को वैशाली और कौशांबी मेट्रो पार्किग में वाहन खड़ा करने के बारे में सोच रहे हैं तो कोई अन्य विकल्प चुन लें। सुरक्षा कारणों से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने 25 जनवरी सुबह छह बजे से 26 जनवरी दोपहर दो बजे तक पार्किंग बंद रखने का फैसला किया है।
माना जा रहा है कि बीते साल की तरह इस बार भी वैशाली और कौशांबी पार्किंग क्षेत्र खाली कराया जा सकता है। दोपहर दो बजे के बाद ही पार्किंग में वाहन खड़े किए जा सकेंगे। मंगलवार रात में खड़े किए गए वाहन अब दो दिन बाद ही मिलेंगे।
स्पष्ट है कि बुधवार शाम गणतंत्र दिवस से ठीक पहले पुलिस अभियान चलाकर पार्किंग खाली करा सकती है। ऐसे में यहां जो वाहन पार्किंग में रह जाएंगे उन्हें चालान भुगतना पड़ेगा। डीएमआरसी सीपीआरओ अनुज दयाल ने बताया कि सुरक्षा कारणों से पार्किंग बंद रखने का निर्णय लिया गया है।