आज वाराणसी में सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 170 किलोमीटर लंबी 3,473 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे;

Update: 2018-03-26 10:57 GMT

वाराणसी। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 170 किलोमीटर लंबी 3,473 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं के पूरा होने से वाराणसी और पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से मध्य प्रदेश की सीमा तक आवागमन आसान हो जाएगा। 

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि श्री कोविंद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-सात पर वाराणसी-हनुमाना (मध्य प्रदेश की सीमा तक) खंड पर 125.165 किलोमीटर लंबे सड़क चौड़ीकरण (चार लेन) एवं उन्नयन कार्य और 44.25 किलोमीटर लंबे वाराणसी रिंग रोड फेज-दो के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया वाराणसी-हनुमाना सड़क खंड पर 2,118 करोड़ रुपये और रिंग रोड परियोजनाओं पर 1,355 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है।

राष्ट्रपति  कोविंद बड़ा लालपुर के पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित शिलान्यास, कौशल विकास के तहत प्रशिक्षित चुनिंदा युवाओं को अपने हाथों नियुक्ति प्रमाण प्रदान करने के अलावा उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक की मराठी, हिंदी सहित कई भाषाओं में प्रकाशित पुस्तक “चरैवेति!चरैवेति!!” के संस्कृत भाषा में अनुवादित संस्करण का विमोचन करेंगे। राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्धजनों के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे। श्री कोविंद के गत वर्ष 25 जुलाई को राष्ट्रपति बनने के बाद उत्तर प्रदेश की धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी वाराणसी का यह उनका पहला दौरा होगा। 

Tags:    

Similar News