मणिपुर चुनाव में आज 266 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गई।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-11 09:13 GMT
इम्फाल। मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गई। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई।चुनावी मैदान में कुल 266 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा जिसमें 11 महिलाएं भी हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि कांग्रेस ने 59 सीटों पर उम्मीदवार उतारे।राज्य में 38 निर्वाचन क्षेत्रों में चार मार्च को जबकि बाकी में आठ मार्च को मतदान हुए थे। राज्य में कुल मतदान प्रतिशत 87.51 फीसदी रहा था।