आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को उसेन बोल्ट ने दिए टिप्स
पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज से पहले जमैका के दिग्गज फर्राटा धावक उसेन बोल्ट ने आस्ट्रेलिया के कुछ बल्लेबाजों को विकेटों के बीच अपनी दौड़ को बेहतर करने के लिए कुछ टिप्स दिए;
सिडनी। पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज से पहले जमैका के दिग्गज फर्राटा धावक उसेन बोल्ट ने आस्ट्रेलिया के कुछ बल्लेबाजों को विकेटों के बीच अपनी दौड़ को बेहतर करने के लिए कुछ टिप्स दिए। कुछ समय पहले रिटायर हुए बोल्ट ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों को शुरुआत में तेजी से दौड़ने की सलाह दी।
Coach Bolt pic.twitter.com/R6yK9wsQEX
समाचार पत्र 'हेराल्ड सन' ने बोल्ट के हवाले से बताया, "यह सब कुछ तेज शुरुआत को लेकर है और मैंने क्रिकेट में एक चीज पर ध्यान दिया है और वह यह है कि जब वह भागते हैं तो उनकी शुरुआत तेज नहीं होती है।"
Cricket was my first love after all 🙌🏽🙌🏽 pic.twitter.com/7gIOg2ZHgE
बोल्ट ने कहा, "वह काफी धीमी शुरुआत करते हैं। इस चीज को अगर वह सही कर लें तो उन्हें काफी मदद मिलेगी।" बोल्ट ने बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को भी कुछ सलाह दिए।
पीटर हैंड्सकॉम्ब ने कहा, "उन्होंने हमें यह बताया कि हम कैसे और तेज भाग सकते हैं। हम इसका इस्तमाल जरूर करेंगे। पहले कुछ कदम बहुत महत्वपूर्ण है और अगर हमने इसे सही से किया तो हम तेज होंगे।"
हैंड्सकॉम्ब ने आगे कहा, "वह धरती पर सबसे तेज व्यक्ति है और अगर हम भी उनके जैसा कुछ कर पाए तो यह बहुत अच्छा होगा।" एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच गुरुवार से ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा।