विधायक के बेटे का ग्रामीणों से हुआ विवाद,पुलिस ने दोनों पक्षों पर दर्ज किया मामला
टीकमगढ़ ! भाजपा विधायक केेके श्रीवास्तव के पुत्र और उनके साथियों पर ग्रामीणों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।;
टीकमगढ़ ! भाजपा विधायक केेके श्रीवास्तव के पुत्र और उनके साथियों पर ग्रामीणों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम स्थानीय विधायक के पुत्र सिद्वार्थ उर्फ बेटू झांसी मार्ग पर बने ग्राम खिरिया स्थित फार्म हाऊस पर होली मना रहे थे तभी शाम 6 बजे के आस पास उनके खेत पर काम करने वाले इंदल सिंह यादव की गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते मारपीट कर दी, थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में भीड़ विधायक के फार्म हाऊस पहुंची, जहां इंदल यादव के परिजनों के साथ भी मारपीट की। विवाद बढ़ता देख विधायक के पुत्र सिद्वार्थ ने बीच-बचाव कराया, जिसमें उग्र भीड़ ने उन पर ही हमला बोल दिया जिसके जबाब में सिद्वार्थ व उनके साथियों ने दूसरे पक्ष के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस घटना में गंंभीर रूप से घायल नीलेश यादव ने विधायक पुत्र पर आरोप लगाया, कि सोमवार की शाम सिद्वार्थ अपने साथियों के साथ गांव में उपद्रव कर रहे थे, जिसका विरोध हम सभी ग्रामीणों ने किया। जिस पर सिद्वार्थ भडक़ गये और हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे। बताया गया कि विवाद इतना बढ़ा कि दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई और कई लोग इसमें घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार इस घटना के बाद दोनों पक्षों ने देहात थाने में लिखित रूप से शिकायत कराई है। देहात थाना प्रभारी आरपी चौधरी ने बताया कि इंदल सिंह यादव की रिपोर्ट पर जगदीश यादव, कल्लू यादव, बब्लू यादव, नीलेश यादव निवासी सुनौरा खिरिया के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है, वहीं दूसरे पक्ष बब्लू यादव की रिपोर्ट पर सिद्वार्थ बख्शी उर्फ बिट्टू, सियाराम यादव, हरसेवक यादव, इंदल सिंह यादव के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506, 34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।