कटनी में कुए में गिरे बाघ शावक को सुरक्षित निकाला
मध्यप्रदेश के कटनी वन परिक्षेत्र में एक बाघ शावक कुए में गिर गया, जिसे कुछ घंटों की मेहनत के बाद आज सुरक्षित निकाल लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-13 15:41 GMT
कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी वन परिक्षेत्र में एक बाघ शावक कुए में गिर गया, जिसे कुछ घंटों की मेहनत के बाद आज सुरक्षित निकाल लिया गया।
ॉवन विभाग के मुताबिक बरही वन परिक्षेत्र के पिपरिया गांव में एक ग्रामीण ने जानकारी दी कि एक बाघ शावक उसके खेत में बने कुए में गिर गया है। वन विभाग का अमला तुरंत सक्रिय हुआ और कुछ घंटों की मेहनत के बाद सुबह ग्यारह बजे के आसपास उसे सुरक्षित निकाल लिया गया।
वन्य जीवों का इलाज करने वाले विशेषज्ञ चिकित्सक उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं। शावक सुरक्षित बताया गया है।
बताया गया है कि कटनी के जंगली इलाके में स्थित झिरिया नर्सरी में विचरण करने वाली बाघिन अपने 3 शावकों के साथ कई दिनों से क्षेत्र में दस्तक दे रही है। संभावना है कि इसी दौरान एक बाघ शावक कुएं में गिर गया।