Road Accident: देवरिया में दोस्त की शादी लौट रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत, क्षेत्र में छाया मातम
उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई है।;
By : एजेंसी
Update: 2023-02-13 13:07 GMT
देवरिया,13 फरवरी: उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि करूअना गांव निवासी सुरेन्द्र चौहान,राजू चौहाल और दुर्ग विजय चौहान रविवार को एक मांगलिक कार्य में भाग लेने एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गये थे। देर रात वापस लौटने समय क्षेत्र के हरनौठा पेट्रोल पम्प के पास किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
इस हादसे में सुरेन्द्र,दुर्ग विजय और राजू चौहान गम्भीर रूप से घायल हो गये! जिसमें सुरेन्द्र चौहान और राजू चौहान की मौके पर ही मृत्यु हो गई। गम्भीर रूप से घायल दुर्ग विजय की देवरिया मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान आज तड़के मौत हो गई।