शिवपुरी में बिजली गिरने से तीन महिलाएं झुलसीं
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के बदरखाकेराधापुर गांव में बिजली गिरने के कारण तीन महिलाएं झुलस गयीं;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-01 16:01 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के बदरखाकेराधापुर गांव में बिजली गिरने के कारण तीन महिलाएं झुलस गयीं।
पुलिस ने आज बताया कि शनिवार की शाम की इस घटना के बाद महिलाओं को पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। एक महिला मीना को गंभीर स्थिति के कारण बेहतर इलाज के लिए झांसी के अस्पताल में भेजा गया है।
दो अन्य महिलाओं कलावती और रति का इलाज पिछोर में ही किया जा रहा है। शिवपुरी जिले में कल भी अनेक स्थानों पर तेज गरज चमक के साथ बारिश हुई है।