मिसाइल से हमला सीरिया के तीन सैनिक की मौत
इजरायल ने सीरिया के कुनेइत्रा शहर में आज मिसाइल से हमला किया जिसमें सीरिया के तीन सैनिक मारे गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-02 11:45 GMT
काहिरा । इजरायल ने सीरिया के कुनेइत्रा शहर में आज मिसाइल से हमला किया जिसमें सीरिया के तीन सैनिक मारे गये।
सीरिया के समाचार एजेंसी साना ने आज यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि इससे पहले सीरिया की हवाई रक्षा प्रणाली ने दमिश्क के दक्षिण में दुश्मनों की मिसाइलों को नष्ट कर दिया था।