न्यायालय परिसर से आरोपी के भागने के मामले में तीन निलंबित
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में न्यायालय परिसर से सुरक्षा में तैनात जवानों को चकमा देकर भागे आरोपी का घटना के दो दिन बाद आज तक कोई पता नहीं चल पाया;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-01 13:39 GMT
दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में न्यायालय परिसर से सुरक्षा में तैनात जवानों को चकमा देकर भागे आरोपी का घटना के दो दिन बाद आज तक कोई पता नहीं चल पाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी संजय निषाद की तलाश में पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है। इस बीच इस मामले में लापरवाही के चलते तीन पुलिस कर्मचारियों को कल निलंबित कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने उप निरीक्षक गीता बंजारे के अलावा दो और पुलिस कर्मचारियों को निलंबित किया है।
शुक्रवार को हत्या के मामले में आरोपी पुलिस के पूर्व जवान संजय निषाद को पेशी के लिए यहां न्यायालय लाया गया था। उसी समय आरोपी सुरक्षा में तैनात जवानों को चकमा देकर भाग निकला।