बंगाल में 32 किलोग्राम सोना के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
उत्तर बंगाल में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 32 किलोग्राम सोना के साथ महाराष्ट्र के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है;
सिलीगुड़ी। उत्तर बंगाल में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 32 किलोग्राम सोना के साथ महाराष्ट्र के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सिक्किम से सोना तस्करी करके ला रहे थे। इस सोने की कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गयी है।
हाल में तस्करों के खिलाफ की गयी कार्रवाई के दौरान जब्त सामानों में यह सबसे बड़ी मात्रा है। डीआरआई दल के सदस्यों ने खरीदार के पहनावे में सेवा रोड पर एक सिनेमाघर के समीप तीनों आरोपियों को सोना देेने के समय गिरफ्तार किया। तीनों की पहचान महाराष्ट्र निवासी अखोय मागर, धनीजी साहेब बब्बर और प्रवीण के रूप में हुई है।
जब्त सोना में एक-एक किलोग्राम की 32 पट्टियां थी। दो आरोपियों ने 10-10 पट्टी अपनी पेट में बेल्ट के सहारे बांध रखी थी जबकि तीसरे आरोपी ने 12 पट्टी इसी तरह छुपा रखीं थी।