सिरसा में तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर 20 कार लूटी
हरियाणा के सिरसा में आज सुबह भादरा रोड पर गांव नेजिया से थोड़ा आगे सिरसा निवासी एक आढ़ती से तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर आई 20 कार, नकदी और मोबाइल के लूटने की घटना का अंजाम दिया
सिरसा। हरियाणा के सिरसा में आज सुबह भादरा रोड पर गांव नेजिया से थोड़ा आगे सिरसा निवासी एक आढ़ती से तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर आई 20 कार, नकदी और मोबाइल के लूटने की घटना का अंजाम दिया।
थाना प्रभारी कर्ण सिंह के अनुसार आज सुबह करीब 7 बजे सिरसा अनाज मंडी के आढ़ती ओमप्रकाश अपनी कार में सवार होकर नाथूसरी चोपटा जा रहा था। वह सुबह नाथूसरी चोपटा अनाज मंडी और कागदाना खरीद केंद्र पर गेहूं की खरीद देखने के लिए
जा रहा था।
जब वह नेजिया गांव से थोड़ा आगे ईंट भट्ठे के पास पहुंचा तो पीछे से एक सफेद रंग की कार आई जिसने उसकी कार को हल्के से टक्कर मार दी । ये देखकर आढ़ती ओम प्रकाश ने अपनी गाड़ी रोक दी। दूसरी कार से उतरे तीन लोगों ने उसको कहा कि उनकी आंख लग गयी थी इसलिए गाड़ी लग गयी लेकिन इतने में ही एक युवक ने आढ़ती को पकड़ लिया और उस पर पिस्तौल तान ली और बाकी दोनों युवक उसकी गाड़ी में बैठ गए और गाड़ी लेकर फरार हो गए । बाद में तीसरा युवक भी आढ़ती से मोबाइल और जेब मे रखी करीब 5 हजार की नकदी छीनकर फरार हो गया। आढ़ती ने बताया कि दोनों गाड़ियां सिरसा कि तरफ गयी हैं। बाद में आढ़ती ने पुलिस कंट्रोल रूम में घटना की जानकारी दी। थोड़ी देर बाद मौके पर नाथूसरी चोपटा थाना प्रभारी कर्ण सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर सिरसा पुलिस ने डेरा विवाद के चलते कई नाके लगाए हुए है 1 कंट्रोल रूम में सूचना होने के बावजूद ये बदमाश सरेआम इन नाको से गुजर गए। कुछ दिन पहले भी सिरसा शहर में आढ़ती के मुनीम से बदमाश 7 लाख रुपए लूट कर ले गए थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आढ़ती के बयान पर तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।