गाजियाबाद में फैक्ट्री के टैंक में गिरने से तीन लोगों की माैत
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के दुगरावली गांव में रविवार को एक फैक्ट्री के टैंक में गिरने से तीन लाेगों की माैत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-16 13:27 GMT
गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के दुगरावली गांव में रविवार को एक फैक्ट्री के टैंक में गिरने से तीन लाेगों की माैत हो गयी है।
ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस के अनुसार गांव में स्थित अचार बनाने की एक फैक्ट्री के टैंक में गिरकर तीन युवकों की मौत हो गयी। सर्किल ऑफिसर समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गये हैं।
अंतिम रिपोर्ट मिलने तक शवों काे निकालने का प्रयास जारी था।