दो बच्चों सहित तीन लोगों की सर्प दंश से मृत्यु
मध्यप्रदेश के नीमच जिले में विभिन्न स्थानों पर सर्प दंश से दो बच्चों सहित तीन व्यक्तियों की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-11 21:08 GMT
नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिले में विभिन्न स्थानों पर सर्प दंश से दो बच्चों सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के ग्राम कुंडला में कल कृष्णा (8) सत्तू रेगर (10) एवं ग्राम बालागुडा में नंदा भील (35) की सर्प के डसने से मृत्यु हो गई।
इसके अलावा ग्राम नयागांव में 8 वर्षीय बालक राहुल बंजारा की पानी के टैंक में डूबने से मृत्यु हो गई है।