शिवपुरी में नशा करते तीन व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़े
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में तीन स्थानों से पुलिस ने नशा करते हुए तीन लोगों को पकड़ा
By : एजेंसी
Update: 2019-08-10 12:14 GMT
शिवपुरी । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में तीन स्थानों से पुलिस ने नशा करते हुए तीन लोगों को पकड़ा है।
कोतवाली पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि पुलिस अवैध रूप से नशीले पदार्थों के क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। उसका उपयोग करने वालों को भी पकड़ा जा रहा है। इसी क्रम में कल देर रात तीन लोग पकड़े गए। जो लोग इस नशे की गिरफ्त में आ गए हैं, उनको समझाइश देकर चिकित्सक से काउंसलिंग कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं भी की गई हैं। शिवपुरी शहर में युवाओं में पिछले कुछ वर्षों में नशे की लत बड़ी मात्रा में देखी जा रही है। इस बात को लेकर प्रशासन एवं पुलिस को पिछले दिनों विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिए गए हैं।