मिर्जापुर में बारिश के दौरान बिजली गिरने तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बारिश के दौरान पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो जबकि एक युवक झुलस गया;

Update: 2019-09-22 16:26 GMT

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बारिश के दौरान पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो जबकि एक युवक झुलस गया।

सरकार के मुताबिक आज पूर्वाह्न करीब दस बजे हालिया क्षेत्र के बरया गांव में बिजली गिरने बलदेव के 40 वर्षीय पुत्र सेवालाल की मृत्यु हो गई। घटना के समय वह जंगल में पशु चरा रहा था।

इसके अलावा शनिवार देरशाम चुनार क्षेत्र के धौंहा गांव में बिजली गिरने से सत्यनारायण के 24 वर्षीय पुत्र कमलेश की बिजली गिरने से मृत्यु हो गई।

उन्होंने कहा कि इसी गांव का नीरज और राकेश शाम के समय जंगल में भैंस चराने गये थे। बारिश से बचने के लिए दोनों पेड़ के नीचे गये और अचानक पेड़ पर बिजली गिरी और दोनों झुलस गये। दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये।

जहां 14 वर्षीय राकेश की मृत्यु हो गयी। नीरज को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से पीडित परिजनों को सहायता राशि के दने की कार्यवाही की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News