कार के ट्रेलर से टकराने पर तीन लोगों की मौत

राजस्थान में जयपुर जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र में कार के ट्रेलर से टकराने पर तीन लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य दो घायल हो गये।;

Update: 2020-01-01 12:07 GMT

जयपुर । राजस्थान में जयपुर जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र में कार के ट्रेलर से टकराने पर तीन लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य दो घायल हो गये।

पुलिस के अनुसार क्षेत्र के ये लोग मंगलवार रात करीब आठ बजे जयपुर से अपने घर जा रहे थे कि जयपुर दिल्ली राजमार्ग पर विदारा गांव के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान शाहपुरा कलां निवासी श्योपाल, कालूराम एवं रामेश्वर के रुप में की गई है।
 

Full View

Tags:    

Similar News