मोजाम्बिक में चक्रवाती तूफान केनेथ से तीन लोगों की मौत

 उत्तरी मोजाम्बिक में चक्रवाती तूफान केनेथ के कारण हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई

Update: 2019-04-26 12:30 GMT

मापुटो (मोजाम्बिक)। उत्तरी मोजाम्बिक में चक्रवाती तूफान केनेथ के कारण हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। तटीय राष्ट्र में इससे एक महीने पहले इडाई तूफान ने भारी तबाही मचाई थी।

श्रेणी 4 चक्रवात के आने से गुरुवार को कोमोरोस द्वीप पर 220 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने चलगी और तीन लोगों की मौत हो गई। 6,80,000 से अधिक लोगों को खतरे की जद में बताया जा रहा है। 

बीबीसी वेदर ने बताया कि उत्तरी क्षेत्र में चक्रवाती तूफान आने का पिछला कोई रिकॉर्ड नहीं है। 

मोजाम्बिक के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट (आईएनजीसी) प्रवक्ता पाउलो टॉमस ने कहा, "परिवारों को क्षेत्र से अनिवार्य रूप से निकालने का काम चल रहा है और तब तक जारी रहेगा जब तक कि सभी को वहां से निकाल नहीं लिया जाता। 

चेतावनी जारी किए जाने के बाद बुधवार को सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं और स्कूल बंद कर दिए गए। 

आईएनजीसी ने कहा कि 30,000 लोगों को तुरंत निकाला गया।

पूवार्नुमानकर्ताओं ने अगले कई दिनों तक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि 600 मिलीमीटर से अधिक बारिश की संभावना है।

बीबीसी के मुताबिक, मार्च में, चक्रवाती तूफान इडाई ने क्षेत्र में जबरदस्त कहर बरपाया था। मोजाम्बिक, मलावी और जिम्बाब्वे में 900 से अधिक लोगों की मौत हो गई, कम से कम 30 लाख लोगों को मानवीय सहायता की आवश्यकता पड़ी थी। 

Full View

Tags:    

Similar News