बैतूल जिले में बच्चा चोर की शंका पर ग्रामीणों तीन लोगों पीटा
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बच्चा चोर की शंका पर ग्रामीणों ने कार से जा रहे तीन लोगों की पिटाई कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-26 18:01 GMT
बैतूल। मध्यप्रदेश के में बैतूल जिले बच्चा चोर की शंका पर ग्रामीणों ने कार से जा रहे तीन लोगों की पिटाई कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस मुताबित शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केसिया में अपने घर लौट रहे कांग्रेसी नेता धर्मेद्र शुक्ला व धरमू सिंह एवं एक आदिवासी नेता ललीत बास्कर को कल सीतलझिरी ग्राम के समीप बच्चा चोर की शंका पर ग्रामीणों ने उनकी कार रोककर उनकी जमकर पिटाई कर दी।
इस मामले में पुलिस ने सीतलझिरी ग्राम के दिलीप, नाथू, मुकेश्वर, मनीष वरकड़े, एवं दिनेश विश्वकर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।