वाराणसी में सिपाही सहित तीन नये कोरोना संक्रमित की पुष्टि,संख्या 37 हुई

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार को एक सिपाही समेत तीन लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के साथ ही इनकी संख्या बढ़कर 37 हो गई है;

Update: 2020-04-27 00:54 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार को एक सिपाही समेत तीन लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के साथ ही इनकी संख्या बढ़कर 37 हो गई है।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि रविवार को 117 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमे से 114 निगेटिव जबकि तीन पॉजिटिव है। सिगरा इलाके में नगर निगम पुलिस चौकी का एक और सिपाही में संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही एसे पुलिसकर्मियों की संख्या आठ हो गई है। शनिवार को सात पुलिस कर्मियों में संक्रम का पता चला था।

उन्होंने बताया कि रविवार को एक पुलिस कर्मी के अलावा एक 50 और दूसरा 37 साल का व्यक्ति है। ग्राम अर्जुनपुर ब्लॉक सेवापुरी के निवासी हैं। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सेवापुरी विकास खंड के ग्राम अर्जुनपुर को आठवां हॉटस्पॉट बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ये दोनों मरीज पश्चिम बंगाल के कोलकाता में नीमतल्ला, भूतनाथ में लकड़ी मंडी में सामान उतारने एवं चढ़ाने का काम करते थे। कोलकाता से ये अपने आसपास फैले कोरोना संक्रमण के डर से वहां से एक ट्रक में बैठ कर छुपक यहां आये थे।

सत्रह अप्रैल को वहां से चल कर 22 अप्रैल को गांव पहुंचे तो गांव वालों ने इन लोगों को घुसने नहीं दिया था और 23 अप्रैल को ग्राम प्रधान और ‘आश’ स्वास्थ्य कर्मी ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए इनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी ले गए थे। जहां उनकी यात्रा की जानकारी के आधार पर शिवपुर में नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए थे।
श्री शर्मा ने बताया की तीनों सक्रमित मरीजों को डीडीयू अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

उन्होंने बताया कि तीन मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के साथ ही यहां संक्रमित लोगों की संख्या 37 हो गई है। इनमें 28 एक्टिव केस हैं।

Full View

Tags:    

Similar News