तीन और मशहूर गुजराती गायक-कलाकार हुए भाजपा में शामिल

गुजरात में जानी मानी गायिका किंजल दवे के भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद आज तीन अन्य मशहूर गुजराती गायक तथा कुछ अन्य कलाकार भी सत्तारूढ़ दल में शामिल हो गये;

Update: 2019-07-24 17:30 GMT

गांधीनगर। गुजरात में जानी मानी गायिका किंजल दवे के भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद आज तीन अन्य मशहूर गुजराती गायक तथा कुछ अन्य कलाकार भी सत्तारूढ़ दल में शामिल हो गये।

मशहूर गुजराती गीत भाई-भाई के गायक अरविंद वेगड़ा के अलावा महिला गरबा गायिका ऐश्वर्य मजमूदार तथा गायक अभिनेता सौरभ राज्यगुरू तथा कई अन्य छोटे बड़े कलाकार और अन्य लोग यहां के निकट कोबा में स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गये। यह पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत किया गया है। 

Tags:    

Similar News