जूनागढ़ की जेल में तीन मोबाइल फोन बरामद

गुजरात में जूनागढ़ के ए डिवीजन क्षेत्र की जिला जेल में तीन मोबाइल फोन मिले हैं;

Update: 2020-12-24 17:29 GMT

जूनागढ। गुजरात में जूनागढ़ के ए डिवीजन क्षेत्र की जिला जेल में तीन मोबाइल फोन मिले हैं।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जेल में बुधवार की शाम तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान जेल के अंदर अस्पताल के बाहर खड़े कैदी सागर प्र. राठोड के पास से छुपाकर रखा एक मोबाइल फोन तथा आउट सर्कल के स्टोर रूम के पीछे कबाड़ के डिब्बों में छुपा कर रखे दो और मोबाइल फोन बरामद किए गए।

तीनों मोबाइल फोन चालू हालत में हैं। पुलिस ने मामले दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News