ओडिशा के बौद्ध में एक परिवार के तीन लोगों की करंट लगने से मौत

ओडिशा के बौद्ध जिला में बुधवार को एक दुखद घटना सामने आई

Update: 2022-10-06 05:28 GMT

भुवनेश्वर। ओडिशा के बौद्ध जिला में बुधवार को एक दुखद घटना सामने आई। पुलिस ने जानकारी दी की एक ही परिवार के तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। बौद्ध में हरभंगा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत जबलपुर गांव में अपने ही घर में एक तार की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि सुकांति बेहरा को बिजली का करंट तब लगा जब वह गीले कपड़े को तार पर डाल रही थी। जैसे ही वह मदद के लिए चिल्लाने लगी, उसका देवर सुशील उसे बचाने आया, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। जिसके बाद उसके बेटे सोहन ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया।

इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। आसपास के लोग घर पहुंचे, जिसके बाद बिजली काटी गई और तीनों को पुरुना कटक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Full View

Tags:    

Similar News