कुशीनगर में तीन मौलाना गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के तरयासुजान क्षेत्र में लाकडाउन के दौरान मदरसा का संचालन करने के आरोप में पुलिस ने साेमवार को तीन मौलानाओं को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2020-04-07 09:14 GMT

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के तरयासुजान क्षेत्र में लाकडाउन के दौरान मदरसा का संचालन करने के आरोप में पुलिस ने साेमवार को तीन मौलानाओं को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुमही बुजुर्ग उर्फ मेहदिया गांव के मदरसा तालीम कुरान पर छापा मारकर पुलिस ने तीन मौलानाओं को गिरफ्तार कर लिया और मदरसे में पढ़ने वाले सभी बच्चों को उनके घर भेज दिया। तीन मौलाना बिहार प्रांत के निवासी है। इनमें शमशेर रजा ग्राम मरियम थाना वलिया जिला कटिहार, मोहम्मद आजम निवासी सिहरौल थाना वलिया जिला कटिहार तथा मुहम्मद नुरैन निवासी परसा डुमरिया थाना मझौलिया, जिला पश्चिमी चंपारण बिहार शामिल हैं।

इन लोगों पर बीते शुक्रवार को समूह में जुमे की नमाज पढ़ने का भी आरोप है। पुलिस ने तीनों आरोपी मौलानाओं के खिलाफ महामारी एक्ट और निषेधाज्ञा उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ चल रही है। इसके बाद इन्हें जेल भेजा जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News