छिंदवाड़ा में बाइक सवारों से सवा तीन लाख रुपए बरामद

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आदर्श आचार संहिता के चलते पुलिस ने जांच के दौरान दो बाइक सवारों से तीन लाख रुपए से भी अधिक की राशि बरामद की;

Update: 2018-10-24 11:30 GMT

छिंदवाड़ा । मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आदर्श आचार संहिता के चलते पुलिस ने जांच के दौरान दो बाइक सवारों से तीन लाख रुपए से भी अधिक की राशि बरामद की है।

छिंदवाड़ा-नागपुर सीमा की भीलापार वन चौकी पर मंगलवार देर रात हुई इस कार्रवाई के बाद राशि जब्त कर ली गई है। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र के नरखेड निवासी चद्रंशेखर जगदीश व रामचंद्र भगवान एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट है। वे कल देर रात अपनी बाइक से जांच चौकी से होकर गुजर रहे थे, जहां उनकी जांच करने पर दोनों के पास से तीन लाख सोलह हजार नौ सौ 98 रुपये मिले। धनराशि का वे दोनों कोई दस्तावेज नहीं बता पाये, जिसके चलते जांच दल ने राशि जब्त कर ली।

नायाब तहसीलदार छवि पंत के मुताबिक राशि कोषालय में जमा करा दी गई है। 

Tags:    

Similar News