केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव से तीन श्रमिकों की मौत, दो बेहोश
गुजरात में भरूच जिले के अंकलेश्वर ग्रामीण क्षेत्र में आज एक केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव से तीन श्रमिको की मौत हो गयी तथा दो अन्य बेहोश हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-03 16:41 GMT
भरूच। गुजरात में भरूच जिले के अंकलेश्वर ग्रामीण क्षेत्र में आज एक केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव से तीन श्रमिको की मौत हो गयी तथा दो अन्य बेहोश हो गये।
पुलिस ने बताया कि पानोली जीआईडीसी में आरएसपीएल नामक केमिकल फैक्ट्री में सुबह अचानक किसी कारण से गैस रिसाव हो गया।
गैस रिसाव से वहां काम कर रहे पांच श्रमिक बेहोश हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उत्तर प्रदेश निवसी दिनेश कुशवाह (20), महेश कुशवाह (20) और जामनगर निवासी भाष्कर नकुम की उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और जांच कर रही है।