पानी की टंकी टूटने से तीन की मौत, छह घायल

गुजरात में अहमदाबाद जिले के बोपल क्षेत्र में आज पुरानी पानी की टंकी अचानक टूटने से उसके मलबे में दब जाने से तीन मजदूरों की मौत;

Update: 2019-08-12 18:08 GMT

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद जिले के बोपल क्षेत्र में आज पुरानी पानी की टंकी अचानक टूटने से उसके मलबे में दब जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये।

कलेक्टर विक्रांत पांडे ने कहा कि पानी की टंकी परिसर में नीचे कैटरिंग का काम कर रहे मजदूरों पर टंकी का मलबा टूट कर गिर गया।

टंकी के मलबे में दबे चार मजदूरों को बाहर निकाला गया। उनमें से तीन की मौत हो गयी। एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि यह टंकी 1997 में बोपल नगर पालिका ने बनवायी थी। कई दिनों से हो रही भारी बारिश से टंकी के नीचे का हिस्सा धंस जाने से टंकी टूट गयी होगी।

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तेजस स्कूल के पास पुरानी पानी की टंकी आज अपराह्न अचानक टूट गयी और टंकी परिसर में नीचे कैटरिंग का काम कर रहे चार मजदूर टंकी के मलबे में दब गए। जानकारी मिलते ही दमकल की 18 गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाल कर घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। 

सोला सिविल अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा कि नौ मजदूरों को अस्पताल लाया गया। उनमें से तीन की मौत हो चुकी थी जबकि छह अन्य को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News