रायसेन में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के गैरतगंज के समीप गढ़ी घाट पर आज तड़के बस और मैजिक वाहन की जबर्दस्त भिडंत में मैजिक सवार तीन लोगों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-16 11:32 GMT
रायसेन । मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के गैरतगंज के समीप गढ़ी घाट पर आज तड़के बस और मैजिक वाहन की जबर्दस्त भिडंत में मैजिक सवार तीन लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भोपाल से सागर जा रही बस की गैरतगंज के समीप गढ़ी घाटी पर सामने से आ रहे मैजिक वाहन से भिडंत हो गयी। दुर्घटना में मैजिक सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गयी है। मृतकों की पहचान सलीम, इमरान और जुबैर के रुप में हुई है, जो सागर जिले के राहतगढ़ निवासी बताए गए हैं।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।