कार और वैन की टक्कर में तीन की मौत
बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर आज एक कार और पिकअप वैन के बीच हुई टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-21 15:28 GMT
मुजफ्फरपुर । बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के बुरुआ बबुरबनी गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर आज एक कार और पिकअप वैन के बीच हुई टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मां की श्राद्ध में एक ही परिवार के पांच सदस्य कार से दरभंगा जिले में बहेरी थाना के खैरा सिरुआ गांव जा रहे थे।
तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन और कार में सीधी टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हाे गये।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।