अफगानिस्तान के हेरात में विस्फोट, तीन की मौत, 10 घायल

अफगानिस्तान के हेरात शहर में हुये एक विस्फोट में तीन नागरिकों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गये

Update: 2021-08-03 04:34 GMT

मास्को। अफगानिस्तान के हेरात शहर में हुये एक विस्फोट में तीन नागरिकों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गये।

टोलो न्यूज ने सोमवार को स्वास्थ्य अधिकारियों और सुरक्षा सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के अनुसार हेरात शहर पिछले छह दिनों से अफगानिस्तानी सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच का युद्ध का मैदान बना हुआ है। यह विस्फोट एक यात्री बस को निशाना बनाकर किया गया। विस्फोट से हताहत होने वाले लोगों में महिलाएं भी शामिल हैं।

अभी तक किसी ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बीच तालिबान के हमले बढ़ गये हैं। इस दौरान अफगानिस्तान के सरकारी सुरक्षा बलों और तालिबान आतंकवादियों के बीच टकराव भी बढ़ गये हैं।

Full View

Tags:    

Similar News