कश्मीर आत्मघाती हमले में तीन जवान शहीद
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक सैन्य शिविर पर गुरुवार तड़के हुए आत्मघाती हमले में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि पांच अन्य घायल हो गए;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-27 14:04 GMT
श्रीनगर| उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक सैन्य शिविर पर गुरुवार तड़के हुए आत्मघाती हमले में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। इस दौरान हमलावर दो आतंकवादी भी मारे गए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने आईएएनएस को बताया, "नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गुरुवार तड़के लगभग 4.30 बजे पंजगाम सैन्य शिविर पर फिदायीन हमला हुआ।"
प्रवक्ता ने बताया, "इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए, जिसमें एक कैप्टन और दौ गैर-कमीशन अधिकारी हैं।" रक्षा सूत्रों के मुताबिक, जम्मू एवं कश्मीर हमले में घायल हुए पांच लोगों को इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया है।