ट्रेनों में मोबाइल झपटने वाले तीन झपटमार गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद सुभाष चन्द्र दुबे के आदेशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गाजियाबाद रुपेश सिंह के निर्देशन में थाना जीआरपी गाजियाबाद के;

Update: 2018-02-28 15:24 GMT

गाजियाबाद। पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद सुभाष चन्द्र दुबे के आदेशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गाजियाबाद रुपेश सिंह के निर्देशन में थाना जीआरपी गाजियाबाद के थानाध्यक्ष सोमवीर सिंह व एसआई महेश सिंह तथा एसआई मुकेश कुमार हमराही कर्मचारियों द्वारा रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

जिसके कब्जे से 11 अदद एंड्रॉइड मोबाइल बरामद हुए हैं। पकड़े गए अभियुक्त अमन पुत्र रमानन्द निवासी मो. माधोपुरा निकट मन्दिर के पास विजयनगर, जतिन पुत्र शिवशंकर गुप्ता निवासी मकान नम्बर 251गली नम्बर-4 मोहल्ला सुन्दरपुरी, अमन पुत्र परवीन अरोड़ा निवासी मोहल्ला गौपुरी गली नम्बर 2मकान नम्बर 161 को पकड़ा। पुलिस उनके पास से लूटे हुए 9 अदद मोबाइल जिनमें  वीवो, माइक्रोमैक्स, स्पाइस, सैमसंग, ओप्पो, नोकिया, वीवो, माइक्रोमैक्स, वीवो कंपनी के बरामद किए।

यह इन मोबाइलों को स्टेशनों से यात्रियों से लूट कर फरार हो जाते थे और इनको सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे। उपरोक्त अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। जो निरन्तर ट्रेनों में चोरी की घटनाएं कर रहे थे। अभियुक्त पहली बार पुलिस की पकड़ में आये हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी से निश्चित रूप से ही चोरी की घटनाओं में अंकुश लगेगा।

Tags:    

Similar News