तीन चिकित्सकों को बयान के लिए नोटिस
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड में गत दिनों एक सजायाफता कैदी की मौत;
अम्बिकापुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड में गत दिनों एक सजायाफता कैदी की मौत के बाद शव मरीजों के साथ पड़े रहने व 27 घंटे बाद उसका पोस्टमार्टम कराये जाने के मामले में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जांच टीम गठित कर दी है। जांच रिपोर्ट 10 जुलाई तक प्रस्तुत करने के लिये कहा है।
गौरतलब है कि सजायाफ्ता कैदी की मौत के बाद 27 घंटे तक उसका पोस्टमार्टम नहीं होने की खबर देषबंधु ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
खबर के बाद प्रशासन जागा और इस गंभीर मशले पर त्वरित कार्यवाही करते हुये कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम और सीएमएचओ की संयुक्त टीम बनाते हुये जांच रिपोर्ट 10 जुलाई तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
दो सदस्यी जांच दल चार बिन्दुओं पर जांच करेगा, जिसमें पीएम में विलंब और मृत्यु पश्चात भी शव वार्ड में मरीजों के साथ पड़े रहने के साथ-साथ हॉस्पिटल प्रबंधन की भूमिका व जवाबदेह अधिकारी-कर्मचारी की जानकारी देना शामिल है।
टीम में डॉ. गुप्ता, डॉ. सरिता सिंह और अस्पताल अधीक्षक को 10 जुलाई की सुबह 11 बजे बयान के लिये नोटिस जारी कर दिया गया है।