कुएं में गिरने से तीन की मौत
मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना थाना अंतर्गत बुखारा में आज दोपहर कुएं में गिरने से पुत्र और पुत्री के साथ मां की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-29 19:35 GMT
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना थाना अंतर्गत बुखारा में आज दोपहर कुएं में गिरने से पुत्र और पुत्री के साथ मां की मौत हो गई।
बीना के थाना प्रभारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि बुखारा निवासी श्याम सुंदर काछी की पत्नी जयंती (34), पुत्र शिवकुमार (15) और पुत्री श्रद्धा (13) की कुएं में गिरने से पानी में डूबने के कारण मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार घर के सदस्य खेत में सोयाबीन काटने गए थे। वहां कुआं लबालब भरा था।
पुलिस का अनुमान है कि तीनों में से कोई एक पानी पीने के दौरान डूबा होगा, तो बचाने के चक्कर में तीनों डूब गए।
पुलिस ने तीनों शव निकालकर उनका पोस्टमार्टम कराया है।