बिजली गिरने से तीन की मौत

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बिजली गिरने से दो महिलाओं सहित एक युवती मौत हो गई;

Update: 2017-09-16 19:58 GMT

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बिजली गिरने से दो महिलाओं सहित एक युवती मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ब्यावरा तहसील के समीपस्थ ग्राम कचनारिया में कल बिजली गिरने से जामुन के पेड़ के नीचे पानी से बचने खड़ी सुमित्राबाई जाटव (40) और बसंतीबाई जाटव (45) की मौत हो गई।

वहीं एक अन्य घटना में जिले के माचलपुर क्षेत्र के ग्राम अरनिया में खेत पर मवेशी लेकर गई अनुराधाबाई की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

Tags:    

Similar News