अलवर में सड़क हादसे में तीन की मौत
राजस्थान के अलवर जिले के मालाखेड़ा पुलिस थाना इलाके में कल देर रात एक बस और बाईक के बीच हुयी टक्कर में एक बालक सहित तीन लोगों की मौत;
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के मालाखेड़ा पुलिस थाना इलाके में कल देर रात एक बस और बाईक के बीच हुयी टक्कर में एक बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।
हादसे में घायल हुये लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों के अनुसार इनमें से एक की हालत चिंताजनक बनी हुयी है।
पुलिस के अनुसार हादसा कल रात करीब 12 बजे हुआ। हादसे में शिकार हुये सभी लोग मेलों में झूले लगाकर कमाई करते हैं। मालाखेड़ा में चल रहे जगन्नाथ मेले के समापन के बाद अपने झूलों को बाइक से बांधकर और जुगाड़ में बैठकर ये लोग अलवर आ रहे थे तभी मालाखेड़ा के पास एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी । इससे हलेना भरतपुर के नट मोहल्ला निवासी एक वर्षीय बालक परसराम ,चांदनी एवं मिलन की मौत हो गई जबकि गजराज , बंदना एवं सूरज घायल हो गए जिन्हें अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। मृतकों के शवों का अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।