अफगानिस्तान में बम विस्फोट में तीन मरे, 43 घायल
अफगानिस्तान में लागमान प्रांत के अलीशिंग जिले में बुधवार को एक कार बम विस्फोट में दो पुलिस अधिकारियों और एक आम नागरिक की मौत हो गयी तथा 43 लोग घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-16 18:27 GMT
काबुल । अफगानिस्तान में लागमान प्रांत के अलीशिंग जिले में बुधवार को एक कार बम विस्फोट में दो पुलिस अधिकारियों और एक आम नागरिक की मौत हो गयी तथा 43 लोग घायल हो गये।
जिला प्रमुख सैयद शरीफ पडाशा ने बताया कि आतंकवादियों ने अलीशिंग में प्रशासनिक कार्यालय और उसके पास स्थित थाने के निकट विस्फोटकों से लदी एक कार खड़ी कर दी थी जिसमें विस्फोट के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी और 43 लोग घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को प्रांतीय राजधानी मेहतरलम के मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट के कारण आसपास की इमारतों और मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।
अब तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।