मिस्र में तीन दिवसीय राष्ट्रपति चुनाव शुरू
मिस्र में तीन दिवसीय राष्ट्रपति चुनाव शुरू हो गए हैं। स्थानीय मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी।;
By : एजेंसी
Update: 2023-12-10 13:45 GMT
काहिरा। मिस्र में तीन दिवसीय राष्ट्रपति चुनाव शुरू हो गए हैं। स्थानीय मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी। मीडिया के अनुसार, राष्ट्रपति अब्देल फतह सिसी अपने तीसरे कार्यकाल के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं। श्री सिसी का मुकाबला तीन उम्मीदवारों से होगा।
गौरतलब है कि पूर्व रक्षा मंत्री और सेना जनरल सिसी 2013 में तख्तापलट के कारण तत्कालीन राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को हटाकर राष्ट्रपति बने। वह दो कार्यकाल तक सेवा कर चुके हैं और आर्थिक समस्याओं तथा देश में मानवाधिकारों की स्थिति पर पश्चिम के असंतोष के बावजूद अभी भी सबसे संभावित दावेदार बने हुए हैं।