बस्ती में चोरी की योजना बनाते तीन अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में बस्ती के मुंडेरवा पुलिस और स्वॉट टीम ने तीन शातिर अपराधियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह लोग चोरी करने की योजना बना रहे थे;

Update: 2020-05-06 11:00 GMT

बस्ती । उत्तर प्रदेश में बस्ती के मुंडेरवा पुलिस और स्वॉट टीम ने तीन शातिर अपराधियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह लोग चोरी करने की योजना बना रहे थे।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए अभियान चला रखा है। इसी क्रम में टीम रात में चक्रमण कर रही थी कि उसे महत्वपूर्ण सूचना मिली कि बटेला गांव के पास तीन अपराधी हथियार समेत किसी काम को अंजाम देन की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस और स्वॉट टीम ने मुंडेरवा थाने के बाटेला ग्राम के समीप घेराबंदी कर योजना बनाते हुए मंगलवार की रात कन्हैली निवासी रविंद्र कुमार, वाल्टरगंज थाना के बानगढ निवासी विकास और वाल्टरगंज निवासी विकास को एक देसी पिस्तौल तथा दो चाकू के साथ चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया।

इस सिलिसले में रिपोर्ट दर्ज कर तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया।


Full View

Tags:    

Similar News