सारण जिले में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के जयप्रभा सेतु से पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-26 14:52 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के जयप्रभा सेतु से पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आज कहा कि जयप्रभा सेतु पर कल रात वाहन जांच के दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि उन्हें छपरा के एक व्यवसायी की हत्या करने की सुपारी दी गई थी और वह घटना को अंजाम देने के लिये जा रहे थे।