प्रदेश में आज तीन कोरोना मरीजों की मौत, 235 नए संक्रमित मिले
प्रदेश में आज 235 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इसदौरान 185 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 3 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई;
रायपुर। प्रदेश में आज 235 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इसदौरान 185 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 3 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3851 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। आज 235 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल सक्रंमितों की संख्या बढक़र 3 लाख 13 हजार 534 संक्रमित हो गई है। वहीं अब तक 3 लाख 6 हजार 693 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 2990 हो गई है। आज दुर्ग 30,राजनांदगांव 16,बालोद 00,बेमेतरा 03,कवर्धा. 02,रायपुर 67,धमतरी 07,बलौदाबाजार 10,महासमुंद 02,गरियाबंद 03,बिलासपुर. 35,रायगढ 11,कोरबा 03,जांजगीर 07,मुंगेली 03,गौरेला,पेंड्रा,मरवाही 01,सरगुजा. 08,कोरिया 04,सूरजपुर 01,बलरामपुर 01,जशपुर13,बस्तर 04,कोंडागांव 00,दंतेवाड़ा. 02,सुकमा 00,कांकेर 01,नारायणपुर 00,बीजापुर 01मिले है।