तालाब में नहाने गयी तीन बच्चियों की डूबने से मौत
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला तहसील के भामला गांव में तालाब में नहाने गयी तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-22 12:37 GMT
झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला तहसील के भामला गांव में तालाब में नहाने गयी तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों केे अनुसार कल शाम तीन बहनें ज्योति (11), शिवानी (09) और अंजली (07) एक साथ तालाब में नहाने के लिए घर से निकली। तीन घंटे तक घर पर नहीं पहुंची तब उन्हें ढूंढने का प्रयास किया गया। उन्हे ढूंढते लोग तालाब पर पहुंचे। वहां तीनों की लाश तालाब के एक गहरे खड्डे में मिली। बताते है कि गांव के मध्य बने तालाब में पूर्व में कई कुआ खुदे हुए थे जिससे यह नहाते नहाते गहरे खड्डे में तब्दील हो गये। खवासा पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।