संदिग्ध परिस्थिति में तीन बच्चों की मां की मौत

तीन बच्चों की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई;

Update: 2018-03-26 14:16 GMT

गाजियाबाद। तीन बच्चों की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार रात उसका शव उसके घर में पंखे से लटका मिला। उसके तीनों बच्चे कमरे में ही सो रहे थे और दरवाजा अंदर से बंद था।

ससुराली इसे आत्महत्या बता रहे हैं, लेकिन मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए लोनी थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हापुड़ की रहने वाली संगीता (27) पुत्री महेन्द्र सिंह की शादी करीब दस साल पहले लोनी की अंबेडकर कॉलोनी निवासी रामप्रकाश पुत्र दुर्गाप्रसाद के साथ हुई थी। शादी के बाद संगीता बेटी निकिता (6) व सपना (4) एवं बेटे रितिक (2) की मां बनीं। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच कलह रहती थी।

आठ माह पहले वह विवाद होने के बाद मायके चली गई थी। दो माह पहले ही महिला थाने में दोनों के बीच समझौता होने के बाद वह ससुराल लौटी थी। रामप्रकाश भारत सिटी के सामने गोलगप्पे की ठेली लगाता है। शनिवार रात दस बजे वह घर पहुंचा तो उसका कमरा अंदर से बंद था और उसकी पत्नी संगीता एवं तीनों बच्चे अंदर थे। काफी देर तक वह दरवाजा खुलवाने का प्रयास करता रहा, लेकिन उसकी पत्नी ने कोई जबाव नहीं दिया। उसने दरवाजे के ऊपर लगे वेंटिलेशन से झांककर देखा तो उसकी पत्नी पंखे से लटकी हुई थी और तीनों बच्चे सो रहे थे। उसने पुलिस को फोन पर घटना की सूचना दी।

पुलिस के पहुंचने पर उसने किसी तरह बड़ी बेटी को नींद से उठाकर दरवाजा खुलवाया। उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी। मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए लोनी थाने में तहरीर दी है। जबकि ससुरालियां आत्महत्या बता रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लोनी थाना प्रभारी उमेश पांडेय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

#OPPOF7 #MondayMotivation #ChipkoMovement #INDWvAUSW #DataChorCongress

Tags:    

Similar News